सेवा भारती सेवा न्यास की उत्पत्ति एवं संक्षिप्त इतिहास:
मध्य प्रदेश सार्वजनिक ट्रस्ट अधिनियम 1951 के तहत पंजीकृत एक सार्वजनिक ट्रस्ट है और आगर मालवा जिले के निवासियों के लिए उपलब्ध शैक्षिक और चिकित्सा सुविधाओं की वृद्धि पर विशेष ध्यान देने के साथ समाज के कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहा है। संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों के अनुरूप, गैर-निवासी रोगियों के इलाज के लिए अस्पताल भवन का निर्माण वर्ष 2005 में किया गया और इस पहल से हजारों लोग लाभान्वित हुए। संगठन द्वारा कुछ वर्षों से आवारा पशुओं के लिए आसपास उपलब्ध बंजर भूमि पर एक गौशाला भी संचालित की गई थी।
वर्ष 2014 में मुझे भयंकर कमर दर्द हुआ जिस का ऑपरेशन मैंने भंडारी हॉस्पिटल इंदौर में करवाया। उसके बाद कुछ दिनों के पश्चात मुझे पुनः कमर में दर्द होना प्रारंभ हो गया डॉक्टरों ने फिर से एक और ऑपरेशन कर दिया। उस ऑपरेशन के पश्चात भी मुझे कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ बल्कि मुझे एक पलंग पर पटक दिया और कहा अब आपको जीवन भर ऐसे ही रहना है आप कभी चल नहीं पाएंगे। मेरा शरीर अत्यंत कमजोर हो गया था। मैं जीवन से निराश हो गया था। जीवन की आस मैंने छोड़ दी थी। तभी मुझे श्री गिरीश जी सक्सेना ने बताया कि आप एक बार सेवा भारती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंदिर प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र आगर में जाकर उपचार ले मैं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में आया और तीसरे दिन से ही मुझे लाभ मिलना प्रारंभ हो गया शौच आदि कर्म करते वक्त मुझे सेंसेशन नहीं होता था तीसरे दिन से मुझे सेंसेशन प्रारंभ हो गया। मैंने इस केंद्र पर 30 दिन तक उपचार लिया आज मैं पूर्णता स्वस्थ हूं चलता फिरता हूं 3 किलोमीटर रोज पैदल चलता हूं एवं 10 किलोमीटर साइकिल चलाता हूं साथ ही मुझे शुगर की बीमारी भी थी मेरी शुगर 500 रहती थी अनेक गोलियां चलती थी परंतु आज मेरी शुगर नॉर्मल रहती है मैं एक भी गोली नहीं खाता हूं केवल योग और प्राणायाम करता हूं जो मुझे सेवा भारती द्वारा संचालित केंद्र से सिखाया गया था सेवा भारती ने मुझे नया जीवन प्रदान किया है मैं सेवा भारती का सदैव ऋणी रहूंगा। मेरी सभी लोगों से यही विनती है कि प्राकृतिक चिकित्सा अपनाएं प्राकृतिक चिकित्सा में सभी बीमारियों का उपचार होता है एवं आर्थिक बोझ भी कम आता है अत्यंत सस्ता यह केंद्र हमारे बजट में आता है। मैं प्रतिवर्ष 10 दिन के लिए प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग केंद्र आगर में चिकित्सा लेने जाता हूं जिस प्रकार हम हमारे वाहनों की सर्विसिंग का ध्यान रखते हैं इसी प्रकार हमें हमारे शरीर का भी ध्यान रखना चाहिए तथा समय-समय पर इसकी शुद्धि प्राकृतिक चिकित्सा से करवा लेनी चाहिए किसी भी व्यक्ति को इस अनुभव के बारे में मुझसे बात करनी है तो वह मेरे नंबर पर बातचीत कर सकता है।
कमल सिंह जादौन
मुझे पेट संबंधित रोग महिलाओं संबंधित रोग एवं माइग्रेन की समस्या थी जिसमें मुझे बहुत अधिक लाभ मात्र 10 दिनों में हुआ है यहां आने के पूर्व पिछले 2 साल से मैं रोटी नहीं खा पा रही थी लेकिन यहां आने के मात्र 2 दिन पश्चात ही में रोटी खाने लगी बीते 10 दिनों में मुझे परिवार की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि यहां का माहौल पारिवारिक है यहां योग प्राणायाम भोजन प्राकृतिक चिकित्सा एवं संतुलित दिनचर्या के द्वारा जीवन जीने की कला सिखाई जाती है ।मेरे पति का शुगर लेवल भी 10 दिनों तक बिना दवाई के सामान्य( 103) रहा। यहां सभी चिकित्सा बिना दवाइयों के की जाती है यहां दिए जाने वाले काले अद्भुत है
रश्मि उपाध्याय
सेवा भारती का प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र प्रकृति की गोद में बसा है यहां पर आकर प्रकृति के बीच में रहने का अवसर मिला तथा मन को प्रसन्नता और आनंद का अनुभव हुआ यहां की प्रातः 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक की व्यवस्थित दिनचर्या ने हमारी दैनिक दिनचर्या को इसी के अनुरूप चलने के लिए प्रेरित किया हम आज से पूर्व पांच प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र जा चुके हैं यह सब में श्रेष्ठ लगा 8 दिन में हमें बहुत लाभ मिला यहां के चिकित्सक का डायग्नोसिस सटीक है शाम को डॉक्टर साहब द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा पर उद्बोधन बहुत अच्छी परंपरा है तथा यह उद्बोधन रोग का कारण निवारण इस तरह बताते हैं कि अनपढ़ व्यक्ति भी समझ जावे यहां के कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगात्मक एवं सेवा भाव लिए होता है ।
नरेंद्र कुमार मारू
मुझे पिछले 20 वर्षों से गैस और एसिडिटी की गंभीर समस्या थी एलोपैथी और होम्योपैथी तथा आयुर्वेदिक दवाइयों से फायदा नहीं हो रहा था और पिछले 6 माह से खुजली की बीमारी भी हो गई थी उसका भी सभी पैथी का इलाज करवाया किंतु लाभ नहीं मिला। 60 वर्ष की उम्र में इस तरह जीवन यापन करना बहुत कष्ट कारक हो रहा था और मैं हताश हो गया था मन में नकारात्मक विचार और आत्महत्या के विचार आने लगे थे। अंत में मैंने यहां का उपचार 10 दिन लिया जिससे मेरी गैस एसिडिटी और खुजली की बीमारी दूर हो गई और मन की स्थिति भी सकारात्मक हो गई ।मन उत्साहित हो गया और फिर से सुखी जीवन हो गया यहां का स्टाफ समर्पित है यहां पारिवारिक वातावरण है धन्यवाद।
मनोहर सिंह चंदेल
मुझे यहां आकर जो अनुभव प्राप्त हुआ है वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा अनुभव है यहां आकर जो मुझे स्वास्थ्य लाभ मिला वह मुझे और किसी भी तरह के उपचार में नहीं मिला मेरा मोटापा जो कितना भी प्रयास करने पर पूर्व में कम नहीं हो रहा था वह यहां आकर बहुत कम हो गया है साथ ही कमर दर्द व गर्दन दर्द की जो समस्या लंबे समय से चली आ रही थी वह बिल्कुल ठीक हो गई है साथ ही पैर में कीलों की समस्या में भी आराम मिला और शरीर इतना हल्का और ऊर्जावान महसूस हो रहा है जैसे मुझे कोई और बीमारी है ही नहीं मेरा अनुभव यहां सबसे अच्छा था जिसे मैं शब्दों में बता नहीं सकती यहां के डॉक्टर और स्टाफ का कार्य अति उत्तम है अब यहां भी मुझे परिवार जैसा लगता है यहां से मुझे स्वस्थ जीवन जीने का ज्ञान मिला आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
94245331994
सोमा अवस्थी
शालेय विद्यार्थी जीवन संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थी जीवन का अनुभव यहां हुआ इस परिसर के वातावरण में 10 दिन रहना ही मन मस्तिष्क को ताजगी देने वाली बात है। इतना कम खा पीकर भी हम सुख आराम बिना तनाव के रह सकते हैं ऐसे अनुभव यहां मिले उपचार की भारतीय पद्धति पानी मिट्टी सूरज हवा से कितने प्रकार हो सकते हैं आश्चर्य किंतु सत्य है अपनी भारतीय चिकित्सा पद्धति पर गर्व एवं गहराई से अध्ययन करने की प्रेरणा मिली यहां उपचार करने वाले कर्मचारी नहीं है हमारे भाई बहन हैं उनका अनुपम प्रेम समय पालन सहयोग अविस्मरणीय रहेगा यहां के वैद्य हर पल जागरूक रहकर अवलोकन निर्देशन स्वयं करके दिखाना वर्णन करना जो कहते करते हैं उस पर प्रचंड विश्वास यह भी प्रभावित किया असली बात यह है कि इतने सस्ते दर में इतना अच्छा उपचार शायद ही कहीं मिलेगा कुल मिलाकर आज के आधुनिक पिज्जा बर्गर खूब खाओ भोग करो ऐसा कहने वाले आखिर इसी उपचार में अंतिम समाधान पाएंगे
नागेंद्र वशिष्ठ
यहां का प्राकृतिक वातावरण अत्यंत लाभदायक है मैं घुटने की तकलीफ से परेशान था जमीन पर बैठकर भोजन नहीं कर पाता था अब मैं पद्मासन में बैठ सकता हूं यह त्वरित लाभ मुझे यहां हुआ सेवा का यह अद्भुत प्रकल्प एवं डॉक्टर प्रबंधको कार्यकर्ताओं की सेवा भावना से ही मरीज आधा ठीक हो जाता है ।
सुनील किरवई